Ind vs Eng Test Series: Joe Root has a great test record against Team India | वनइंडिया हिंदी

2021-01-27 196

The Indian cricket team is ready for the series against England which will begin with the four-match Test series. There is no doubt that Team India is very deadly on their own soil, but the England team is also not weak and especially they have come in a clean sweep 2-0 against Sri Lanka in the two-match Test series.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए तैयार है जिसकी शुरुआत चार मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि, टीम इंडिया अपनी धरती पर बेहद घातक है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी कमजोर नहीं है और खास तौर पर वो श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उसे 2-0 से क्लीन स्वीप करके आए हैं।एशियाई धरती पर इस तरह से जीत से मेहमान टीम को मनोबल उंचा तो जरूर होगा और सबसे बड़ी बात ये कि टीम के कप्तान व मौजूदा टीम के सबसे घातक टेस्ट बल्लेबाज जो रूट जबरदस्थ फॉर्म में है।

#IndvsEng #TestSeries #JoeRoot